ताजा खबर

डेढ़ लाख दे 22 लाख के लिए दबाव बना रहा सूदखोर आरोपी गिरफ्तार
30-Jan-2026 1:25 PM
डेढ़ लाख दे 22 लाख के लिए दबाव बना रहा सूदखोर आरोपी गिरफ्तार

 11 चेक बुक, इकरारनामा, साहूकारी लायसेंस जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जनवरी।
दुर्ग जिला के पद्मनाभपुर थाना में हुई शिकायत की जांच कर दुर्ग पुलिस ने एक बड़े सूदखोर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि स्वास्थ खराब होने पर उसने इलाज के लिए हरीश पारख (60 वर्ष) निवासी न्यू बोरसी कॉलोनी दुर्ग से 1 लाख 60 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसका पारख 10 प्रतिशत ब्याज वसूल करता था और ब्याज नहीं देने पर राशि दोगुना कर देता। पीडि़त आरोपी को 3 लाख 20 हजार रूपये उधारी एवं ब्याज की रकम वापस की थी, किन्तु आरोपी के द्वारा अवैध तरीके से पीडि़त के बैंक खाता वाले 11 चेक में हस्ताक्षर करवा कर 22 लाख रूपये की डिमांड की जा रही थी। आरोपी की धमकी और अवैध वसूली से तंग आकर  थाना पद्मनाभपुर में आरोपी हरीश पारख के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308 (2) एवं 4 कर्जा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी हरीश पारख को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि प्रार्थी को 1 लाख 60 हजार उधारी रकम देकर 11 खाली चेक में हस्ताक्षर करवाए। उसने 22 लाख रूपये की मांग करना एवं इकरारनामा बनवाना स्वीकार किया। हरीश पारख को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट