ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी । 15वें वित्त आयोग, अधोसंरचना मद से निगम के वार्ड 52,एवं 54 क्षेत्र में पुष्पांजलि कॉलोनी अमलीडीह, दुर्गा विहार डुंडा, अक्षत विहार, शाश्वत नगर में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रूपए से भी अधिक की लागत से सीसी रोड निर्माण के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस विधायक मोतीलाल साहू और महापौर मीनल चौबे ने सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राविप्रा अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष, जोन 10 अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों ने भूमिपूजन किया।
श्रीमती चौबे ने कहा कि राजधान के सुव्यवस्थित विकास करने नगर निगम में अब तकनीकी मूल्यांकन कर विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है।नागरिक सीसी रोड को श्रेष्ठ गुणवत्ता से बनवाने वार्ड में विकास कार्य की मॉनिटरिंग करें।ग्रामीण विधानसभा में नए विकास कार्य प्रारम्भ करने ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू को धन्यवाद दिया। सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में वे एक करोड़ से अधिक के नए विकास कार्य करवा रहे हैं।


