ताजा खबर

एयर बलून फटा और लग गई आग, महिला व दो बच्चे चपेट में
29-Jan-2026 3:40 PM
एयर बलून फटा और लग गई आग, महिला व दो बच्चे चपेट में

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 29 जनवरी ।
सिविक सेंटर के समीप पुलिस लाइन ग्राउंड में बुधवार को एयर बलून फटने से एक महिला और दो बच्चे झुलस गए हैं। उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।

ज्ञात हो कि दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम के लिए लगाया गया एयर बलून अचानक फट गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकाश में उड़ रहा एयर बलून हवा कम होने की वजह से धीरे-धीरे नीचे आ रहा था। इसी दौरान बलून को पकडऩे के लिए दो बच्चे आगे बढ़े, तभी बलून में आग लग गई और दोनों बच्चे झुलस गए। बच्चों को बचाने के प्रयास में उनकी मां भी आग की चपेट में आकर झुलस गई।
घटना के बाद महिला के परिजन और आसपास के लोगों ने झुलसी महिला और बच्चों को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में उपचारार्थ भर्ती कराया है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।


अन्य पोस्ट