ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी । आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर मोहन ढाबा के पास, अभनपुर में विशाल धरना देकर चक्का जाम किया गया। प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता के खिलाफ एक के बाद एक नए नए षड्यंत्र कर आत्महत्या के लिए मज़बूर कर रही है।
प्रदेश संगठन मंत्री तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा कि प्रदेश के मंत्रिमंडल में हर मंत्री किसान परिवार से है फिर भी किसानों की अनदेखी क्यों की जा रही है।
प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ़, प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विंग ) रिज़वान शरीफ,प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी,प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद अली, प्रदेश सचिव एम एम हैदरी,रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर जिलाध्यक्ष नवनीत नन्दे और रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, स्वाति तिवारी, कलावती मार्को,नरेंद्र ठाकुर, विकास दास मानिकपुरी, पुनारद निषाद, गोपाल शर्मा, शिव शर्मा नंदन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि
राज्य की भाजपा सरकार किसानों से जबरदस्ती रकबा समर्पण कराना बंद करे, टोकन के नाम पर भौतिक सत्यापन कर किसानों को अपमानित करना बंद करे ,सभी किसानों को समुचित टोकन व्यवस्था करे और धान खरीदी की तारीख 28 फरवरी तक करे ताकि प्रदेश का अन्नदाता किसान अपनी सारी फसल को बेंच सके।


