ताजा खबर

तिल्दा पुलिस ने एक महिला तस्कर से गांजा, नशीले टैबलेट हथियार और लाखों की नगदी जब्त किया
29-Jan-2026 2:42 PM
तिल्दा पुलिस ने एक महिला  तस्कर से गांजा, नशीले टैबलेट हथियार और लाखों की नगदी जब्त किया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी ।
 बड़ी मात्रा में गांजा और नशीले टैबलेट के साथ तिल्दा पुलिस ने एक महिला  तस्कर को पकड़ा है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उसके पास से 1.50 क्विंटल  गांजा, 790 नग नशीले टैबलेट जब्त किए गए। टैबलेट की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है। महिला से  लगभग 30 से 35 लाख रुपए नगद,6 मोबाइल,3 चाकू और 3 लाख भी मिले हैं। 

थाना सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा महिला के घर से 1 प्लिस्टल साथ में भारी मात्रा में सोना भी मिला है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मुखबिर की सूचना पर तिल्दा नेवरा की संयुक्त पुलिस टीम में बुधवार दोपहर को वार्ड  22 के एक घर में छापा मार कार्रवाई की थी ‌। गुरुवार देर शाम ग्रामीण जिला पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।


अन्य पोस्ट