ताजा खबर
हथियार और गोला-बारूद बरामद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 29 जनवरी। बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए। अब तक दो नक्सलियों के शव, एके-47 रायफल, 09 एमएम पिस्टल और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद भी मौके से बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आसपास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर डीआरजी की टीम अभियान पर निकली थी।
डीआरजी और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए है ।
पुलिस ने बताया कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। सर्चिंग पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।


