ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 29 जनवरी। बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सली साजिश नाकाम कर दी। आज जवानों ने 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो शक्तिशाली आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया।
गुरुवार को डीआरजी बीजापुर, ईलमिड़ी थाना, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी एवं बीडीएस टीम बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा ईलमिड़ी-लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया गया था।
अभियान के दौरान डिमाइनिंग करते हुए लंकापल्ली कच्ची सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किए गए। बीडीएस टीम बीजापुर द्वारा सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उक्त आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने कमांड स्विच सिस्टम के माध्यम से सड़क के बीचों-बीच आईईडी लगाए थे, जिनका उद्देश्य बड़े वाहनों को निशाना बनाना था। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझ-बूझ एवं त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की इस नापाक साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।
क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आगे भी सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान लगातार जारी है।


