ताजा खबर

बीजापुर में रुक-रुककर मुठभेड़
29-Jan-2026 1:46 PM
 बीजापुर में  रुक-रुककर मुठभेड़

2 नक्सली के मारे जाने की खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 29 जनवरी।
सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में डीआरजी और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो माओवादी कैडर के ढेर होने व हथियार बरामद होने की भी सूचना है।

बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, डीआरजी और नक्सलियों के बीच सुबह लगभग 7 बजे से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। ऑपरेशन की समाप्ति के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।
इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र के गुडराज गुडेम इलाके में हुई मुठभेड़ में दो माओवादी कैडर मारे गए हैं, वहीं हथियार बरामद होने की भी सूचना है। हालांकि, इन जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट