ताजा खबर

अजित पवार की मौत पर बोले उद्धव ठाकरे- 'अलग राह चुनी, पर रिश्तों में दूरी नहीं आने दी'
29-Jan-2026 9:21 AM
अजित पवार की मौत पर बोले उद्धव ठाकरे- 'अलग राह चुनी, पर रिश्तों में दूरी नहीं आने दी'

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर कहा है कि 'मैंने मंत्रिमंडल से 'एक मज़बूत नेता और बेहतरीन सहयोगी' को खो दिया है.'

उद्धव ठाकरे ने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री था, तब अजित पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे. वे बहुत अनुशासित नेता थे और अपने विभाग पर उनकी पकड़ बहुत मज़बूत थी. उन्हें वित्त विभाग की गहरी समझ थी."

उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच अच्छे सहकर्मियों के रूप में 'एक ख़ास रिश्ता' बन गया था.

पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, "अजित पवार दिल के खुले इंसान थे. जो मन में होता, साफ़-साफ़ कहते थे. वे ज़्यादा समय तक मन में कोई बात नहीं रखते थे. राजनीति में उन्होंने भले ही अलग राह चुनी, लेकिन हमारे रिश्ते में कभी दूरी नहीं आने दी."

"महाराष्ट्र में वे 'दादा' के नाम से मशहूर थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतनी जल्दी चले जाएंगे. वे अपने कार्यकर्ताओं को चाहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. उनके जाने से राज्य की राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है. हर मायने में वे सचमुच 'दादा' थे."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट