ताजा खबर
अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर सेना के जवान संतोष पटेल ने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के बाद जवान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। नोट में उसने अपने इस कदम के पीछे की वजहों का उल्लेख करते हुए डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले महिला नगर सैनिकों द्वारा जिला सेनानी के खिलाफ विशाखा समिति में शिकायत की गई थी। जांच के बाद संबंधित कार्रवाई हुई और संतोष पटेल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसी कार्रवाई से आहत होकर जवान ने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जवान की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी एक सैनिक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आ चुकी है। ऐसे मामलों ने सुरक्षा बलों में तनाव और मानसिक दबाव को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
प्रशासन का कहना है कि सुसाइड नोट, विभागीय रिकॉर्ड और संबंधित अधिकारियों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।


