ताजा खबर

77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर क्या होगा खास, दिखेगी सैन्य ताक़त
26-Jan-2026 8:50 AM
77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर क्या होगा खास, दिखेगी सैन्य ताक़त

भारत आज 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौक़े पर अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा.

आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, परेड में हाल ही में गठित सैन्य इकाइयों के साथ-साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तैनात प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी शामिल होंगे.

यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो लुईस सांतोस दा कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सोमवार को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रम का मुख्य विषय 'वंदे मातरम् के 150 साल' होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समारोह की अगुवाई करेंगी. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और क़रीब 90 मिनट तक चलेगा.

परेड की शुरुआत से पहले क़रीब 100 सांस्कृतिक कलाकार 'विविधता में एकता' विषय पर प्रस्तुति देंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट