ताजा खबर
रायपुर, 25 जनवरी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित कांबले के निर्देशन में नॉर्थ जोन क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की परेड हुई
यह परेड नॉर्थ जोन के पुलिस उपायुक्त मयंक गुर्जर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त सहायक आयुक्त आकाश मरकाम की उपस्थिति में सहायक आयुक्त कार्यालय में कराई गई, जिसमें नॉर्थ जोन क्षेत्र के चिन्हित गुंडा-बदमाशों को तलब किया गया।
परेड के दौरान सभी को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर शहर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के दृष्टिगत सभी निगरानी बदमाशों को पूर्णतः सतर्क रहने, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सामाजिक शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती पूर्णिमा लामा की उपस्थिति रही।
साथ ही थाना उरला, थाना खमतराई एवं थाना गुढियारी के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।


