ताजा खबर
केशकाल सड़क हादसा, कार चालक डॉक्टर की मौत
26-Jan-2026 10:11 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल/रायपुर,26 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारका के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कार चालक की मौत हो गई।
लैलूंगा से सुकमा जारहे डॉक्टर राजीव भगत की कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
टक्कर के बाद कार चालक डॉक्टर राजीव भगत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


