ताजा खबर
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान चर्चा में आईं और भारतीय सेना में कर्नल सोफ़िया कु़रैशी को 2026 के विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कर्नल सोफ़िया कु़रैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मिलकर मीडिया को सैन्य कार्रवाइयों की रोज़ाना जानकारी साझा की थी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को उनकी असाधारण बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता पुरस्कारों की मंज़ूरी दी. इनमें छह सम्मान मरणोपरांत दिए जाएंगे.
सम्मान पाने वालों में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और सेना, नौसेना और वायुसेना के कई अन्य अधिकारी शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)


