ताजा खबर

एनपीएल ; फाइनल में वन विभाग और आरडीए के बीच भिड़ंत
25-Jan-2026 8:33 PM
एनपीएल ; फाइनल  में वन विभाग और आरडीए के बीच भिड़ंत

रायपुर, 25 जनवरी। नवा रायपुर प्रीमियम लीग अब फाइनल मैच की ओर बढ़ रहा है। रविवार को  कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहले मैच में कोष लेखा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन बनाए। टीम की ओर से दुर्गेश ने 15 रन और दुधारू ने 6 रनों की उपयोगी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वन विभाग ने  2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वन विभाग के मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मुकाबले में 
रायपुर विकास प्राधिकरण  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए।  टीम के ओपनर बल्लेबाज छन्नू और त्रिभुवन ने महत्वपूर्ण 44 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। पर्यावरण बोर्ड  की टीम  9 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाज मेघराज ने 3 विकेट और मनोज ने 4 विकेट चटकाए।
आर डी ए के मनोज को धारदार गेंदबाजी करते 2 रन देकर   4 विकेट लेने पर  मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

तीसरे मैच में 
वन विभाग  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।जिसमें मनोज सिंह का महत्वपूर्ण 54 रन और यशवंत ठाकुर 20 रन का योगदान रहा। इसके जवाब में महानदी 11 की टीम 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 64 रन बनाकर सिमट गई।  वन विभाग की ओर से यशवंत  ने 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके। मनोज सिंह को 54 रनों  के लिए  मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 


चौथे मैच में 
आर डी  ए  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। विजय  46 रन और मेघराज 17 रन बनाए ।इसके जवाब में कृषि विभाग ने 11 की टीम 07 विकेट के नुकसान पर मात्र 94 रन बनाकर सिमट गई। आर डी ए के विजय को 46 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। आईएस राहुल देव ने कप्तान का दायित्व निभाते हुए टीम की खेल के प्रदर्शन पर  आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से कमल वर्मा संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ,सह-संयोजक जय कुमार साहू, संतोष कुमार वर्मा,सुनील उपाध्याय,संजीत शर्मा,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, देवाशीष दास,आकाश त्रिपाठी,अमित शर्मा,महेंद्र साहू, सुरेश ढीढी,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट