ताजा खबर
अनुपम नगर में पिटबुल कुत्ते ने युवक को काट लिया
25-Jan-2026 6:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
15 दिन में तीसरी घटना
रायपुर, 25 जनवरी। अनुपम नगर में अक्षत राव के पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक युवक को काट लिया। यह युवक भुगतान लेने गया था। कुछ दिन पहले इसी कुत्ते ने एक डिलीवरी बॉय और एक महिला पर भी हमला किया था। इस बार इस, युवक के दाहिने पैर पर घुटने के नीचे गहराई में काटा है।
बता दें कि गली के आवारा कुत्तों के साथ राजधानी में पालतू कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है। इन्हें पालने वाले अपने जानवर के बजाय शिकार लोगों पर दोषारोपण करने लगते हैं। ये लोग अपने जानवर को घर में खुला छोड़ कर रखते हैं। और कुत्ता पालने का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाते। नतीजतन अकस्मात पहुंचे अनजान लोग कुत्तों का शिकार होते हैं। शिकार युवक के करीबियों ने अक्षत राव पर कठोर कार्रवाई की मांग की है क्योंकि पिटबुल पालने की अनुमति नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


