ताजा खबर

नवा रायपुर में ट्रक ने स्कूली बस को ठोंका आया घायल, बच्चे सुरक्षित
25-Jan-2026 7:38 PM
नवा रायपुर में ट्रक ने स्कूली बस को ठोंका आया घायल, बच्चे सुरक्षित

रायपुर, 25 जनवरी।  नया रायपुर इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है।बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस में सवार आया बाई के सिर में चोट आई है, जबकि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में  किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई।

 जानकारी के अनुसार ग्राम चेरिया, थाना राखी, जिला रायपुर निवासी बस चालक पेशे से ड्राइवरी का काम करता है और वह आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-30, नया रायपुर की स्कूल बस   बताया गया कि कुछ बच्चों को आरंग में सुरक्षित छोड़ने के बाद बस अन्य बच्चों को छोड़ने के लिए रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे श्रीराम तिराहा के पास रायपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG04HV 6595 के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस में मौजूद आया पुष्पा बाई साहू के सिर में चोट आई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


अन्य पोस्ट