ताजा खबर
राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शनिवार को वह जब निगम में एक मींटिग ले रहे थे। उसी बीच उन्हें असामान्य लगा। इसके बाद वह आराम करने चले गए । इसके बाद भी उन्हें बेहतर महसूस नही लगा। तब वह स्थानीय एक डायगोनेस्टिक सेंटर पहुंचे। जांच में उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से कम पाया गया। इस दौरान शहर के चिकित्सक डॉ. प्रकाश खूंटे ने प्राथमिक उपचार शुरु की। सेहत में मामूली सुधार के बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चिकित्सकीय व्यवस्था की। इधर तबीयत बिगड़ने की ख़बर के बाद कलेक्टर जितेन्द्र यादव भी महापौर से मिलने पहुंचे । वही एसपी अंकिता शर्मा ने रेड कारीडोर तैयार कर महापौर को रायपुर भेजा। सेहत खराब की सूचना मिलने के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहर समेत कई पार्षद व भाजपा नेता पहुंचे।


