ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी । पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में एम. बी. बी. एस. (2025 बैच) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिए ‘‘व्हाइट कोट सेरेमनी’’ एवं "चरक शपथ समारोह" का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने चरक शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर रहे। आयोजन करीकुलम कमेटी द्वारा किया गया। सदस्य सचिव डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी ने शपथ के महत्व को रेखांकित किया ।
कार्यक्रम में करीकुलम कमेटी के सदस्य डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. दिवाकर धुरंधर, डॉ. वर्षा पांडे, डॉ. प्राची दुबे एवं डॉ. प्रतीक्षा अग्रवाल मौजूद रहे । मंच संचालन प्रतिभा सरकार एवं संतोष शर्मा ने किया । कार्यक्रम के समापन पर डॉ. दिवाकर धुरंधर ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


