ताजा खबर

भारत ने जीता टॉस, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच से बुमराह-अक्षर बाहर
23-Jan-2026 7:15 PM
भारत ने जीता टॉस, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच से बुमराह-अक्षर बाहर

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया है.

यह मैच छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राना को जगह दी है. इसके अलावा इंजरी के चलते अक्षर पटेल टीम से बाहर हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में लिया गया है.

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने दो बदलाव किए हैं: पिछले मैच में चोट लगने के बाद अक्षर बाहर हैं, और बुमराह को आराम दिया गया है. हर्षित और कुलदीप इस मैच के लिए हमारे ऑप्शन को मज़बूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में आए हैं."

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, हर्षित राना, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूज़ीलैंड के प्लेइंग इलेवन

मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साइफ़र्ट (विकेट कीपर), डेवन कॉन्वे (विकेट कीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फ़िलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जैक फ़ॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जेकब डफ़ी (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट