ताजा खबर

डॉ शुक्ला ने कहा - यह बदलाव शहर को और सुरक्षित बनाने बड़ा कदम
23-Jan-2026 6:44 PM
डॉ शुक्ला ने कहा - यह बदलाव शहर को और सुरक्षित बनाने बड़ा कदम

पहले पुलिस कमिश्नर का पद संभाला 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी
। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर डा संजीव शुक्ला ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।  सभी एसीपी, डीसीपी भी इस मौके पर मौजूद रहे ‌। पुलिस कमिश्नर दफ्तर पुराना जिला पंचायत कार्यालय होगा। पदभार लेने के बाद डा शुक्ला ने मातहत सभी अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक कर पुलिसिंग को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

इसके बाद मीडिया से चर्चा में पुलिस कमिश्नर डॉ.  शुक्ला  ने कहा कि यह व्यवस्था पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाएगी। उन्होंने जोर दिया कि ईमानदारी और निष्ठा से काम करने पर ही पुलिस का सम्मान बढ़ेगा। नई प्रणाली से रायपुर में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव शहर को और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।


अन्य पोस्ट