ताजा खबर
नक्सल विस्फोट : युवक जख्मी
23-Jan-2026 2:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 जनवरी। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के इलमिडी थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार की शाम नक्सलियों के लगाए एक आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल का नाम राजू मोडियामी (30 वर्ष) बताया गया है, जिसे विस्फोट में दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद घायल ग्रामीण लंगड़ाते हुए किसी तरह जंगल से बाहर निकला। आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल इलमिडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तथा इलाके में सघन सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


