ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी। जगदलपुर शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर घाटलोहगा के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े टिप्पर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका एक पहिया अलग होकर दूर जा गिरा। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कार चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनारपाल निवासी युवक अपने एक रिश्तेदार को छोडऩे जगदलपुर आया था। रिश्तेदार को छोडक़र वापस लौटते समय घाटलोहगा के पास उसकी कार सडक़ किनारे खड़े टिप्पर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सडक़ पर लगभग तीन बार घूमती हुई सडक़ के बीच जा खड़ी हुई।
हादसे में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका मलबा सडक़ पर फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले चालक की कुशलक्षेम की जानकारी ली और इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ से हटवाया।
दुर्घटना के दौरान सडक़ पर फैले डीजल से किसी अन्य वाहन चालक या राहगीर को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा सडक़ पर रेत डाली गई। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


