ताजा खबर

रियल इस्पात में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, 5 जख्मी
22-Jan-2026 11:19 PM
रियल इस्पात में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, 5 जख्मी

प्रशासन - पुलिस मौके पर, हादसे के कारणों की जाँच 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार भाटापारा, 22 जनवरी। बलौदाबाजार में स्थित एक स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. कोयला भट्टे में विस्फोट के दौरान यह हादसा हुआ. हादसा आज सुबह सुबह हुआ. घटना के तुरंत बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. इस हादसे में छह मजूदरों की मौत हुई है. पांच मजदूर घायल हैं, जिनका इलाज बिलासपुर में चल रहा है. सीएम विष्णुदेव ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

प्लांट में कैसे हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया

भट्ठे के आस पास सफाई कार्य कर रहे मजदूरों की गर्म कोयले से झुलसने से 6 मजदूरों की मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शी मजदूर जोगिंदर जो बिहार का रहने वाले हैं, ने बताया कि करीब दस बजे की घटना है. हम हेल्पर का काम करते हैं. हम काम कर रहे थे. करीब दस बजे के आसपास धुआं दिखा. साहब लोगों ने बोला भागो भागो.हम भाग गए. हम 11 आदमी काम कर रहे थे. हम तीन बचे हैं. बाकी के 8 नहीं मिल रहे हैं. वहीं बिहार निवासी रामस्वरूप ने बताया कि अचानक हमें बोला गया कि भागो भागो. सब मजदूर अलग अलग जगह हो गए.

पूरे लोग नहीं मिल रहे. 8 आदमी नहीं मिल रहे. हम तीन लोग ही बाहर निकले हैं. हम बिहार के रहनेवाले हैं- प्रत्यक्षदर्शी मजदूर

जब घटना हुई उस समय हम 11 लोग थे. अभी तीन लोग है. 8 गायब है- रामस्वरूप, बिहार निवासी

घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

प्लांट में हादसे की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में बलौदाबाजार पुलिस एसपी भावना गुप्ता, कलेक्टर दीपक सोनी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य शुरू किया गया.

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि निपनिया में इस्पात प्लांट में दुखद घटना हुई है. डस्ट सेटलिंग चैंबर, जिसका टेंपरेचर काफी हाई होता है उसमें से राख लीक होने के कारण नीचे काम कर रहे 6 श्रमिकों की मौत हो गई. पांच मजदूर घायल है, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर हायर सेंटर भेजा गया है. पूछताछ जारी है. एसडीएम के निर्देशन में विस्तृत जांच के निर्देश जारी किया गया है. पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. जांच की जा रही है.

कंपनी के एचआर और लेबर डिपार्टमेंट को मृतक के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा देने को कहा गया है. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. स्थानीय कोई नहीं है- 

दीपक सोनी, कलेक्टर

11 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें से 6 की मौत हुई. पांच घायल है. स्पॉट पर पूरी टीम लगी है. प्लांट में आने वाले सभी का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले थे. स्थानीय थानों के माध्यम से सभी से संपर्क किया जा रहा है. हादसे की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है- 

भावना गुप्ता, एसपी बलौदाबाजार

कंपनी प्रबंधन घायलों का इलाज करा रही है. मृतकों और घायलों को परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. प्रभावित मजदूर ठेका के अंतर्गत काम करते थे और बिहार झारखंड के रहने वाले थे. सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है- राजेश कुमार सिंह, HR हेड रियल इस्पात प्रबंधन

बिलासपुर में घायलों का इलाज

सभी घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घायलों के नाम

मोतज अंसारी, 26 वर्ष कारपेंटर

सराफत अंसारी, 26 वर्ष, कारपेंटर

सबीर अंसारी, 37 वर्ष, कारपेंटर

कल्पु भुइया, 51 वर्ष, हेल्पर

रामू भुइया, 34 हेल्पर

घायल और मृतक मजदूर ठेकेदारी में करते थे काम
इस्पात कारखाना में कुल 500 मजदूर काम करते हैं, जिसमें 400 परमानेंट मजदूर है और 100 मजदूर ठेकेदार के अंदर काम करते हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख

बलौदाबाजार के बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट की घटना पर सीएम साय ने दुख जताया. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा- यह घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. इस हादसे में 6 श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि 5 घायलों को बिलासपुर उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदना. इस दुख की घड़ी में उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और हादसे के कारणों की तथ्यपरक जांच के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सुरक्षा व्यवस्था ठीक है. सभी को हेल्मेट मिला हुआ है.

भूपेश बघेल ने घटना पर जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैक्ट्री ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बलौदाबाजार के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में ब्लास्ट की दुखद सूचना प्राप्त हुई. इस भीषण हादसे में फैक्ट्री कर्मियों के निधन की जानकारी मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दें. शासन-प्रशासन से अनुरोध हैं कि घायलों के यथोचित उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों हेतु उचित मुआवजे की व्यवस्था करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और इस हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. "

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि ''ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.''


अन्य पोस्ट