ताजा खबर

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर क्षेत्रीय सम्मेलन 21-22 फरवरी को
22-Jan-2026 9:16 PM
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर  क्षेत्रीय सम्मेलन 21-22 फरवरी को

खाद्य मंत्री ने ली तैयारी बैठक 

रायपुर, 22 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने आज राज्य अतिथि गृह पहुना में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर 21 और 22 फरवरी को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। 

मंत्री श्री बघेल ने बैठक में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, उपभोक्ता हितों की सुरक्षा तथा राज्य में उपभोक्ता आयोगों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक में बेमेतरा जिला उपभोक्ता आयोग के उद्घाटन, रायपुर जिला उपभोक्ता आयोग में अतिरिक्त पीठ की स्थापना, उपभोक्ता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों तथा आयोगों के आधारभूत ढांचे एवं सुविधाओं के विकास की जानकारी ली।

 सम्मेलन का आयोजन पहली बार रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग, राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सहित आठ राज्यों के उपभोक्ता आयोगों एवं उनके जिला आयोगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट