ताजा खबर
रायपुर, 22 जनवरी। 80 आबकारी एसआई के चयन उपरांत पहली पोस्टिंग को लेकर विभाग में जमकर बवाल मचा हुआ है। मंत्री लखन देवांगन इसे स्थानांतरण नीति के विरुद्ध बता रहे हैं जबकि भर्ती परीक्षा से चयनितों की पहली पोस्टिंग पर नीति के पालन से छूट दी गई है। यह नीति कैबिनेट ने ही पिछले वर्ष पारित किया था।
भर्ती से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मंत्री देवांगन चाहते थे कि पहली पोस्टिंग उनकी सहमति , अनुमोदन के अनुसार हो। जबकि विभागाध्यक्ष आयुक्त आर संगीता ने तबादला नीति में उन्हें दिए अधिकार के अनुसार 80 उप निरीक्षकों को पहली पोस्टिंग दी। इसके बाद मंत्रालय सक्रिय हुआ और गुरुवार सुबह सभी की चयनित सूची को रद्द कर दिया। दिन भर आबकारी मंत्रालय और आयुक्त कार्यालय के बीच मचे द्वंद्व के बीच मंत्री देवांगन ने शाम को बयान दिया कि त्रुटि सुधार कर सूची नए सिरे जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने जांच की भी बात कह डाली।इस संबंध में विभाग की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया। मंत्री ने विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा कि पहली पोस्टिंग में तबादला नीति का पालन क्यों नहीं किया गया? जबकि उनकी ही मौजूदगी वाली कैबिनेट की बैठक में पीएससी से चयनितों की पोस्टिंग की मंत्री से अनुमोदन की अनिवार्यता से छूट दी जा चुकी थी।
विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि त्रुटि में सुधार कर आबकारी उप निरीक्षक के पदों पर शीघ्र ही पुनः संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। इससे चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।


