ताजा खबर

शादीशुदा छालीवुड अभिनेता मोहित साहू ने दूसरी शादी की, अब कर रहा मारपीट
22-Jan-2026 3:19 PM
शादीशुदा छालीवुड  अभिनेता मोहित साहू ने दूसरी शादी की, अब कर रहा मारपीट

छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी ।
 छालीवुड के अभिनेता मोहित साहू ने एक युवती को बेहरमी से पिटाई कर दी। युवती ने बताया कि मोहित साहू ने उज्जैन ले जाकर शादी की और उज्जैन से आने के बाद शादी से मुकर गया।मोहित साहू पहले से शादी शुदा बताया जा रहा है।युवती को और अपनी पत्नी को अलग अलग रख रहा था।

दोनों के बीच वाद विवाद होने के बाद युवती के भाठा गांव सिल्वर ओक सोसायटी के ब्लॉक 410 के घर घुसा और मारपीट की।
मोहित ने ठोस वस्तु से युवती पर हमला किया। युवती की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस जांच कर रही है। आरोपी मोहित फरार बताया गया है।


अन्य पोस्ट