ताजा खबर

रायपुर-बिलासपुर एक और सिक्सलेन को हरी झंडी
22-Jan-2026 4:39 PM
रायपुर-बिलासपुर एक और सिक्सलेन को हरी झंडी

डीपीआर को अगले माह तक मंजूरी मिल सकती है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। रायपुर से बिलासपुर तक एक और सिक्सलेन सडक़ परियोजना पर विचार चल रहा है। बताया गया कि आरंग के पारागांव से दर्रीघाट (बिलासपुर) तक करीब 95 किलोमीटर सडक़ निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गया है, और अगले माह के पहले पखवाड़े में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

एनएचएआई के सीनियर अफसर प्रदीप लाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि राज्य सरकार ने आरंग के निकट पारागांव से दर्रीघाट बिलासपुर तक सिक्सलेन सडक़ का प्रस्ताव दिया था। इसका डीपीआर तैयार हो गया है, और एनएचएआई मुख्यालय से विधिवत मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।

 

बताया गया कि पारागांव-दर्रीघाट सडक़ को आगे बिलासपुर-धनबाद भारत माला सडक़ से जुड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक पारागांव-दर्रीघाट तक कुल 95 किलोमीटर की सडक़ निर्माण का प्रस्ताव है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा, और बिलासपुर से दूरी भी करीब 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। कहा जा रहा है कि एनएचएआई ने उक्त सडक़ निर्माण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है, और डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। इस पूरे प्रस्ताव पर फरवरी के प्रथम सप्ताह तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ, रायपुर-विशाखापटनम भारत माला परियोजना का काम तकरीबन अंतिम चरण में है। करीब 464 किलोमीटर की इस परियोजना के पूरा होने से विशाखापटनम तक दूरी में 120 किलोमीटर तक कमी आएगी। कोंडागांव के समीप  टनल का निर्माण किया गया है जो कि छत्तीसगढ़ की पहली सिक्सलेन टनल है। इस परियोजना के सितंबर तक पूरा होने के आसार है।


अन्य पोस्ट