ताजा खबर

ट्रंप ने दावोस में भारत और पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
22-Jan-2026 12:49 PM
ट्रंप ने दावोस में भारत और पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक़्त स्विट्ज़रलैंड के दावोस में हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में हिस्सा लिया.

यहां उन्होंने भारत के साथ व्यापार समझौते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया है.

मनीकंट्रोल के मुताबिक़, उनके संवाददाता ने ट्रंप से सवाल किया, 'क्या आप हमें भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अपडेट दे सकते हैं?'

इस पर उन्होंने कहा, "मैं आपके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं. वह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच एक अच्छी डील होने जा रही है."

हालांकि, जब उनसे यह सवाल किया गया कि यह समझौता कब तक में होगा, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर लंबे समय से बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कोई भी समझौता नहीं हो सका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट