ताजा खबर

26 जनवरी पर सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण
22-Jan-2026 3:13 PM
26 जनवरी पर सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी ।
 छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ बोर्ड कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि प्रदेशभर में वक्फ बोर्ड से जुड़ी सभी पर यह अनिवार्य होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश की कुल 8,232 वक्फ संपत्तियों और स्थलों पर एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। और सभी स्थानों पर लोगों को मिठाई भी वितरित की जाएगी‌ ताकि गणतंत्र दिवस को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा सके. वक्फ बोर्ड से जुड़े सभी कार्यालयों को विशेष रूप से सजाया जाएगा। डॉ. सलीम ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है।


अन्य पोस्ट