ताजा खबर

'पीएम के बाद टीम इंडिया के कोच का काम सबसे मुश्किल', थरूर की इस बात पर क्या बोले गंभीर
22-Jan-2026 12:48 PM
'पीएम के बाद टीम इंडिया के कोच का काम सबसे मुश्किल', थरूर की इस बात पर क्या बोले गंभीर

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को टी20 सिरीज़ की शुरुआत से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाक़ात की.

इस मुलाक़ात के बाद शशि थरूर ने गौतम गंभीर की सराहना की और उनके काम को प्रधानमंत्री के काम के बाद दूसरा सबसे मुश्किल काम बताया. इस पर गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नागपुर में अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ अच्छी और खुलकर चर्चा की. प्रधानमंत्री के बाद भारत की सबसे मुश्किल जॉब शायद उन्हीं की है. हर दिन लाखों लोग उनके फ़ैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डगमगाए आगे बढ़ते हैं."

गौतम गंभीर ने थरूर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, "जब मामला शांत होगा तो कोच के कथित 'असीमित अधिकार' के बारे में सच्चाई सामने आएगी और तर्क स्पष्ट हो जाएंगे. तब तक मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ खड़ा किया जा रहा है, जो सबसे बेहतरीन लोग हैं."

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से गौतम गंभीर के कई फ़ैसलों को लेकर उनकी आलोचना हुई है. उनके फ़ैसलों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस भी देखने को मिलती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट