ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जनवरी। कोटा क्षेत्र के मझगांव में आयोजित मझगांव प्रीमियर लीग का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू शामिल हुए। यह पहला अवसर था जब किसी केंद्रीय मंत्री ने इस दुर्गम जनजातीय क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
इस प्रीमियर लीग में कोटा विधानसभा क्षेत्र की 15 और गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की 15 ग्राम पंचायतों की कुल 30 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ने खेल के माध्यम से क्षेत्रीय एकता और भाईचारे का मजबूत संदेश दिया।
समापन अवसर पर मंत्री तोखन साहू ने विजेता टीम ग्राम केन्दा को 31,000 रुपये की प्रथम पुरस्कार राशि और ट्रॉफी स्वयं प्रदान की। साथ ही मझगांव गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि देश में खेलों को नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं। हार–जीत से ज्यादा जरूरी खेल से मिलने वाला अनुशासन और सीख है। केन्दा से मझगांव तक मंत्री का पारंपरिक स्वागत किया गया। जनजातीय कलाकार रवि पैकरा द्वारा बनाई गई विशेष पेंटिंग भी मंत्री को भेंट की गई।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे।


