ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, 22 जनवरी। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कुपोषण कम करने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सभी बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नल-जल प्रदाय योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग कर पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं तत्काल दूर करने को कहा।
पिछले वर्ष 10वीं–12वीं बोर्ड परीक्षाओं में जिले के कमजोर परिणामों पर निराशा जताते हुए मंत्री ने आगामी परीक्षाओं में बेहतर नतीजों के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला अधिकारियों को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर पढ़ाई की गुणवत्ता और मध्यान्ह भोजन की जांच करने को कहा गया।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, शिक्षा और सड़क विकास की प्रगति की समीक्षा हुई। मंत्री ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन, संस्थागत प्रसव और बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया।
आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में पीएम जनमन के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर मिली शिकायतों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खराब सड़कों को संधारण अवधि में दुरुस्त कराया जाए। गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर को गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए गए।
मंत्री ने बताया कि मनरेगा का नाम वीबीजी रामजी किया गया है। योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य और भुगतान 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने को कहा गया। अधिकारियों से ईमानदारी, गुणवत्ता और पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।
बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विकास कार्यों की जानकारी दी। विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची सहित जनप्रतिनिधि और जिला अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न केंद्र व राज्य योजनाओं की बैठक में समीक्षा की गई।


