ताजा खबर
नई दिल्ली, 22 जनवरी। हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में एक अहम बदलाव सामने आया है। मशहूर पत्रकार और संपादक सौरभ द्विवेदी अब द इंडियन एक्सप्रेस के नए हिंदी संस्करण की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। वे इस नए हिंदी मंच के पूरे संचालन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें डिजिटल वीडियो शो, ई-पेपर और संपादकीय दिशा शामिल होगी। इस पहल का मकसद इंडियन एक्सप्रेस की अंग्रेज़ी पत्रकारिता की गहराई और विश्वसनीयता को हिंदीभाषी आम पाठकों तक पहुँचाना है।
इस महीने की शुरुआत में सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफ़ा दिया था। वे क़रीब 12 साल तक इस समूह से जुड़े रहे। इस दौरान वे द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक रहे। उनके नेतृत्व में द लल्लनटॉप ने हिंदी डिजिटल मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाई और ख़ास तौर पर युवा पाठकों और दर्शकों से मज़बूत जुड़ाव स्थापित किया।
सौरभ द्विवेदी ने अपने इस्तीफ़े की जानकारी 5 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,
“धन्यवाद, द लल्लनटॉप। पहचान, सीख और हौसले के लिए। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यहाँ हमारा साथ समाप्त होता है। मैं कुछ समय के लिए अध्ययन अवकाश लूँगा और फिर आगे की योजनाओं पर बात करूंगा।”
इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर के साथ एक हिंदी शेर साझा किया, जिससे यह संकेत मिला कि वे अपने करियर की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
मीडिया जगत में इस बदलाव को हिंदी पत्रकारिता के लिए अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इंडियन एक्सप्रेस हिंदी के ज़रिये गंभीर, तथ्यपरक और खोजी पत्रकारिता को एक नए और व्यापक हिंदी पाठक वर्ग तक पहुँचाने की कोशिश होगी।
(स्रोत: न्यूज़लॉन्ड्री)


