ताजा खबर
12 थानों का सबसे छोटा पुलिस जिला होगा रायपुर ग्रामीण
21-Jan-2026 10:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जनवरी। पुराने शहर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के साथ ही रायपुर ग्रामीण जिला पृथक पुलिस जिला होगा। इसमें नवा रायपुर और राखी थाने भी शामिल होंगे। जो 12 थानों का सबसे छोटा पुलिस जिला होगा। इसमें शामिल अन्य थानों में पुराना विधानसभा थाना, धरसीवां खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना मंदिर हसौद, आरंग, अभनपुर,गोबरा नवापारा और उरला थाने का नगर निगम बीरगांव का बाहरी इलाका शामिल किया गया है। इसमें आईपीएस या वरिष्ठ एएसपी स्तर के अफसर को एसपी पदस्थ किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


