ताजा खबर

क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई ने अपनी सुपुर्दगी में लिया
21-Jan-2026 9:14 PM
 क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई ने अपनी सुपुर्दगी में लिया

19 जनवरी को हुआ हैंड ओवर 

रायपुर, 21 जनवरी। नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह स्टेडियम अब तक राज्य सरकार मैच के लिए किराए पर देती रही है। दो माह पहले राज्य कैबिनेट ने स्टेडियम बीसीसीआई को सौंपने का निर्णय लिया था। इस आधार पर 19 तारीख को यह स्टेडियम बीसीसीआई को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही अब रायपुर स्टेडियम बीसीसीआई के रेगूलर मैच वैन्यू में शामिल हो जाएगा। और भविष्य में 5 दिवसीय टेस्ट मैच भी हो सकेंगे। 19 जनवरी को स्टेडियम सुपुर्दगी में लेने के बाद बीसीसीआई ने अपने मानकों पर बदलने की तैयारी शुरू कर चुका है। शनिवार के 20-20 मैच में यह अंतर देखा जा सकता है।


अन्य पोस्ट