ताजा खबर
रांची, 21 जनवरी। झारखंड के धनबाद में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए एक बुजुर्ग से 10.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मध्यप्रदेश के भोपाल से 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कपिल चौधरी ने बताया कि धनबाद के रतनपुर निवासी सेबेस्टियन होरो (73) ने इस संबंध में आठ जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारी ने बताया कि होरो से एक अज्ञात व्यक्ति ने 'व्हाट्सऐप वीडियो कॉल' के जरिए संपर्क किया और कथित तौर पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिये उनसे 10.50 लाख रुपये की ठगी की गई।
अधिकारियों के अनुसार, ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का एक तरीका है, जिसमें ठग खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों या केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर 'वीडियो कॉल' के माध्यम से लोगों को डराकर ठगते हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। (भाषा)


