ताजा खबर

अभिषेक की धमाकेदार पारी, भारत ने बनाए आठ विकेट पर 238 रन
21-Jan-2026 9:52 PM
अभिषेक की धमाकेदार पारी, भारत ने बनाए आठ विकेट पर 238 रन

नागपुर, 21 जनवरी भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी से बुधवार को यहां पांच मैच की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अभिषेक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और उनकी खूब धुनाई करते हुए अपनी पारी में आठ छक्के और पांच चौके लगाए।

उन्होंने और कप्तान सूर्यकुमार यादव (32 रन, 22 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 99 रन की साझेदारी की। हालांकि सूर्यकुमार अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे। लेकिन इस युवा बल्लेबाज की बेफिक्र बल्लेबाजी से कप्तान को भी कुछ देर क्रीज पर जमने का मौका दिया।

अंत में रिंकू सिंह को भी लंबे समय बाद अच्छी पारी खेलने का मौका मिला। उन्होंने 20 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से नाबाद 44 रन की तेज पारी खेली।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने संजू सैमसन (10 रन) और ईशान किशन (08) के तौर पर जल्दी विकेट गंवा दिए।

अभिषेक ने जैकब डफी (चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट) पर अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा जो यह साइट स्क्रीन पर गया था।

पंजाब के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो विकेट गिरने का असर खुद पर नहीं पड़ने दिया और उनकी बल्लेबाजी की खासियत उनकी बल्ले की तेज स्पीड है। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें चुनौती नहीं दे सका।

क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जैमीसन की गेंदें सपाट पिच पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थीं और बाउंड्री के पार जा रही थीं। अभिषेक ने अपनी पारी के चार छक्के जड़ने के बाद पहले तीन चौके स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की गेंदबाजी पर लगाए।

वहीं दूसरे छोर पर सूर्यकुमार थोड़े संघर्ष करते दिखे। लेकिन डफी की गेंद पर बैक-फुट पर चौका और क्लार्क की गेंद पर स्क्वायर के पीछे एक जोरदार छक्का लगाने के दौरान भारतीय कप्तान में पुरानी झलक दिखाई दी। लेकिन वह अब भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से काफी दूर है।

कप्तान मिचेल सैंटनर (तीन ओवर में 37 रन देकर एक विकेट) ने लगाम लगाने की कोशिश की और उन्हें सफलता जब मिली तब सूर्यकुमार लॉग-ऑन पर कैच आउट हो गए।

अभिषेक ने अपना कहर जारी रखा। हालांकि वह अगले ही ओवर में आउट हो गए जब लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी लेग-ब्रेक की लेंथ थोड़ी कम की और जैमीसन ने उनका कैच लपक लिया।

आखिर में रिंकू को प्रभाव डालने के लिए काफी गेंदें मिलीं और उन्होंने डेरिल मिचेल के पहले और पारी के अंतिम ओवर में 21 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।  

भारत पारी :

संजू सैमसन का रचिन रविंद्र बो जैमीसन 10

अभिषेक शर्मा का जैमीसन बो सोढी 84

ईशान किशन का चैपमैन बो डफी 08

सूर्यकुमार यादव का रॉबिन्सन बो सैंटनर 32

हार्दिक पंड्या का चैपमैन बो डफी 25

शिवम दूबे का एवं बो जैमीसन 09

रिंकू सिंह नाबाद 44

अक्षर पटेल का मिचेल बो क्लार्क 05

अर्शदीप सिंह नाबाद 06

अतिरिक्त : 14

कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन

विकेट पतन : 1-18, 2-27, 3-126, 4-149, 5-166, 6-185, 7-209

गेंदबाजी :

जैकब डफी 4-0-27-2

काइल जैमीसन 4-0-54-2

क्रिस्टियन क्लार्क 4-0-40-1

ईश सोढी 3-0-38-1

ग्लेन फिलिप्स 1-0-20-0

मिचेल सैंटनर 3-0-37-1

डेरिल मिचेल 1-0-21-0

जारी (भाषा)


अन्य पोस्ट