ताजा खबर

परसों का मैच सीरीज के लिए अहम होगा, दोनों टीमें कल दोपहर पहुंचेंगी
21-Jan-2026 8:45 PM
परसों का मैच सीरीज के लिए अहम होगा, दोनों टीमें कल दोपहर पहुंचेंगी

रायपुर, 21 जनवरी। आज के नागपुर मैच के नतीजे के बाद परसों नवा रायपुर में होने वाला दूसरा 20-20 मैच सीरीज के लिए काफी अहम होने जा रहा है। सीरीज में 5 मैच होने हैं। 

भारत न्यूजीलैंड की टीमें कल दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंच रहीं हैं। दोनों टीमों का कल को प्रैक्टिस सेशन नहीं रहेगा। दोनों टीमें 23 जनवरी को सीधे वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेलने उतरेंगी। आज के नतीजे के आधार पर परसों खेलने वाले भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी तय होंगे।

दोनों टीमें कल विशेष विमान से नागपुर से रायपुर पहुंचेंगी। न्यूजीलैंड की टीम मैरिएट में तो भारतीय टीम स्टेडियम के सामने मायरा रिजार्ट में ठहरेंगी।

स्टेडियम  के बारे में जानें 

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मैदान फुल लेंथ (90 यार्ड) का है, जिसमें करीब 10 यार्ड खिलाडिय़ों के स्टैंड के लिए जगह छोडऩी पड़ती है। बीसीसीआई के नियमानुसार टी-20 मैच के रोमांच बढ़ाने के लिए टेस्ट मैच की अपेक्षा कम यार्ड करीब 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाती है लेकिन, अन्य आयोजन स्थल विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम में मैदान छोटा होने के कारण 70 यार्ड तक ही बाउंड्री बन पाती है लेकिन, रायपुर में होने वाले टी-20 सीरीज के दौरान 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाएगी।

इस वजह से खिलाडि़यों को छक्के की अपेक्षा चौका लगाना आसान होगा। इसके अलावा बाउंड्री बड़ी होने के कारण दो फील्डरों के बीच दूरी ज्यादा होने के कारण सिंगल रन को डबल रन में तब्दील करने का मौका भी बल्लेबाजों के पास रहता है। 

22 जनवरी तक बांटे जाएंगे टिकट


 टिकट  के लिए बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए हैं। 22 जनवरी तक टी-20 मैच के लिए टिकट बुक करा चुके दर्शकों को फिजिकल टिकट बांटे जाएंगे। बता दें कि मैच की करीब 5 हजार टिकट अब भी बुकिंग के लिए बची है,इनमें अपर की 4 जनरल स्टैंड और 3 लोअर स्टैंड की टिकट हैं।


अन्य पोस्ट