ताजा खबर

कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेशी प्रकाशकों की एंट्री पर क्या बोले आयोजक
21-Jan-2026 9:48 AM
कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेशी प्रकाशकों की एंट्री पर क्या बोले आयोजक

यह दूसरी बार है जब कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेश का कोई प्रकाशक या वितरक नहीं होगा.

इससे पहले, बांग्लादेश के कई प्रकाशक हर साल कोलकाता पुस्तक मेले में आते थे, और न केवल वहां भारी भीड़ होती थी, बल्कि बांग्लादेशी लेखकों की किताबें भी खूब बिकती थीं.

कोलकाता पुस्तक मेले के आयोजक, प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता संघ के महासचिव त्रिदिब चटर्जी ने मंगलवार को बीबीसी बांग्ला को बताया, "बांग्लादेश ने इस बार मेले में शामिल होने में रुचि दिखाई थी. लेकिन हम उन्हें शामिल होने की अनुमति नहीं दे रहे हैं."

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक कोलकाता स्थित बांग्लादेश दूतावास के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की कि इस साल के पुस्तक मेले में भाग लेने में इच्छा ज़ाहिर की गई थी.

त्रिदिब चटर्जी ने बीबीसी बांग्ला को बताया, "भारत-बांग्लादेश संबंधों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, गिल्ड भारतीय विदेश मंत्रालय की मंजूरी के बिना बांग्लादेश को मेले में शामिल होने की अनुमति नहीं दे सकता. अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए बांग्लादेश मेले में भाग नहीं लेगा. हालांकि, अगर कोई बांग्लादेशी किताबें यहां किसी स्टॉल में रखता है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है."

चटर्जी ने यह भी बताया कि एक अन्य देश जो नियमित रूप से मेले में भाग लेता है, अमेरिका भी, इस साल के पुस्तक मेले में शामिल नहीं होगा क्योंकि उनके पास "बजट आवंटन नहीं था."

हालांकि, यूक्रेन पहली बार पुस्तक मेले में भाग लेगा और 15 सालों के बाद चीन का इस मेले में एक पवेलियन होगा.

इस साल के पुस्तक मेले का थीम देश अर्जेंटीना है. कुल 21 देशों और भारत के स्थानीय और अन्य राज्यों के 1,000 से अधिक प्रकाशक अपने स्टॉल लगाएंगे.

49वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सॉल्ट लेक स्थित स्थायी 'पुस्तक मेला परिसर' में मेले का उद्घाटन करेंगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट