ताजा खबर

दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में तकनीकी ख़राबी, एयरबेस पर वापस लौटा
21-Jan-2026 10:33 AM
दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में तकनीकी ख़राबी, एयरबेस पर वापस लौटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान को एक तकनीकी ख़राबी के कारण एयर बेस पर वापस लौटना पड़ा है. वो वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्ज़रलैंड के दावोस जा रहे थे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, “व्हाइट हाउस ने कहा है कि स्विट्ज़रलैंड के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप के विमान को एयर बेस पर वापस लौटना पड़ा है.”

ट्रंप और उनके साथ के लोग अब दूसरे प्लेन में सवार होंगे और दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के लिए अपनी यात्रा पर निकलेंगे.

समाचार एजेंसी एपी ने भी एक पोस्ट में इस ख़बर की पुष्टि की है.

एपी के मुताबिक़, “व्हाइट हाउस ने बताया है कि एक छोटी इलेक्ट्रिकल ख़राबी की वजह से एयर फ़ोर्स वन को वॉशिंगटन लौटना पड़ा है. ” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट