ताजा खबर

रेप के आरोपी अधेड़ का घर और दुकान बुलडोजर से जमींदोज
21-Jan-2026 9:24 AM
रेप के आरोपी अधेड़ का घर और  दुकान बुलडोजर से जमींदोज

रायपुर, 21 जनवरी। निगम और पुलिस प्रशासन ने राजातालाब में रेप के आरोपी अधेड़ के घर और साथ लगे दुकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इसने 9 साल की मासूम के साथ 5 दिनों तक रेप किया था। पिछले सप्ताह महापौर मीनल चौबे ने स्वयं मौके पर जाकर इसकी  नोटिस चस्पा किया था। आज एक्शन लिया गया। रेप के आरोपी का घर तोड़ने की राजधानी में यह पहली कार्रवाई है। आरोपी अभी रिमांड पर जेल में है।


अन्य पोस्ट