ताजा खबर
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिल फ़ोरम की बैठक पर टिप्पणी की है.
राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यह वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम है या इंडिया इकोनॉमिक फ़ोरम? दावोस में सात भारतीय मुख्यमंत्री एक-दूसरे से मिल रहे हैं. भारतीय कंपनियाँ भारतीय कंपनियों से मिल रही हैं, जो वे आसानी से भारत में भी कर सकते थे. असल में, दावोस जाना एक स्टेटस सिंबल या दिखावा बन गया है.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यह अजीब है. भारतीय लोग, भारतीयों से मिलने के लिए दावोस जा रहे हैं. राज्य सरकारें स्विट्जरलैंड में भारतीय कंपनियों के साथ समझौते कर रही हैं, जो वे भारत में भी कर सकती थीं. दावोस में राज्यों के मुख्यमंत्री अन्य मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं. यह पैसे की आपराधिक बर्बादी है."
राजीव शुक्ला का कहना है कि अगर दावोस में विदेशी कंपनियों के साथ समझौते हुए होते तो बात समझ में भी आती.
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक चल रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद जोशी, गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी समेत कई अन्य प्रतिनिधि भी पहुँचे हुए हैं. (bbc.com/hindi)


