ताजा खबर

बैंकिंग लापरवाही से पेंशनर्स को पेंशन भुगतान में विलंब अनुचित
20-Jan-2026 4:54 PM
 बैंकिंग लापरवाही से पेंशनर्स को पेंशन  भुगतान में विलंब अनुचित

हर बैंक जरूरी व्यवस्था  सुनिश्चित करे  :- सिंह

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी ।
 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहल पर जिला प्रशासन के निर्देश पर भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि  माह नवंबर 25 में जीवन प्रमाणपत्र जमा करने बाद भी माह दिसंबर 25 का पेंशन सभी पेंशनरों को भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक प्रशासन से आए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में पेंशन से वंचित पेंशनरों को दिसंबर माह का पेंशन भुगतान करने को निर्देशित किया।उन्होने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान मानवता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था अनिवार्य किया गया है। साथ ही डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जो स्वयं बैंक आने में असमर्थ हैं, उन्हें घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र, ई-केवाईसी, नकद भुगतान एवं अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
डिजिटल लेन-देन के संबंध में बताया गया कि ऑनलाइन भुगतान करते समय सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांजैक्शन पिन प्रत्येक छह माह में बदलना आवश्यक है। डिजिटल अरेस्ट एवं ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध अथवा डिजिटल लेन-देन से जुड़े मामलों में 1930 टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
शिविर में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने सहभागिता कर डिजिटल माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाया।
 
शिविर के दौरान संबंधित बैंकों के अधिकारियों, पेंशन विभाग के प्रतिनिधियों एवं तकनीकी कर्मियों द्वारा पेंशनरों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  कुमार बिश्वरंजन, लीड बैंक अधिकारी मोहम्मद मोफिज, सभी राष्ट्रीकृत बैंकों के प्रतिनिधि अधिकारी तथा पेंशनर्स महासंघ प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे, अंबिकापुर से प्रदीप सोनी, बस्तर से  किशोर जाधव, बिलासपुर से जे पी शुक्ला,सहित अन्य पदाधिकारी क्रमशः लोचन पांडेय, आर के टंडन,एम एन पाठक, ओ डी शर्मा,बी एस दसमेर, अनिल पाठक, वंदना मिश्रा, आर के नारद उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट