ताजा खबर

सीआरपीएफ जवान की बाइक खाई में, मौत
20-Jan-2026 5:06 PM
सीआरपीएफ जवान की बाइक खाई में, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी।
मंगलवार सुबह सीआरपीएफ जवान की बाइक खाई में गिरने से मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान आमामोरा ओढ़ क्षेत्र में सर्चिंग ड्यूटी के लिए सुबह बाइक से निकले थे। वापसी के दौरान सीआरपीएफ 65वीं बटालियन के एक जवान की बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक खाई में गिर गई।

साथी जवानों ने घायल जवान को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कानूनी व विभागीय प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट