ताजा खबर
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और अब बंगाल की बारी है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि बंगाल के लोगों का तभी भला होगा, जब यहां रुकावट डालने वाली टीएमसी सरकार नहीं, विकास वाली बीजेपी सरकार होगी.
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस समय ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अब बंगाल में सुशासन की बारी है. बिहार में चुनाव में जीत के बाद ही मैंने कहा था कि मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में विकास की गंगा बहेगी और बीजेपी यह काम करके रहेगी."
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
बीएमसी चुनाव पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा, "कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें बीजेपी को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है."
"खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है."
बीएमसी चुनाव में बीजेपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन ने 227 में से 118 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया.
बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29 सीट हासिल की है. बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी बीजेपी के मेयर बने हैं. यानी पहले जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है." (bbc.com/hindi)


