ताजा खबर
पूर्वी क्षेत्र विवि महिला फुटबॉल के लिए रविवि टीम चयनित
17-Jan-2026 6:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी । रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय,की महिला फुटबॉल टीम के खेल/चयन ट्रायल का आयोजन सप्रे फुटबॉल मैदान में किया गया।
इस चयन प्रक्रिया में 20 विभिन्न महाविद्यालयों की 40 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, जो आगामी माह मिदनापुर यूनिवर्सिटी, में होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवि का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस चयन ट्रायल के दौरान
डॉ. सी.डी. आगासे, डॉ. प्रकाश बैद, मुस्ताक अली प्रधान, असीम कादरी एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान रिंकू तिवारी, प्रेम शंकर, मनोज प्रधान, विजय शर्मा, रफीक खान, शालिनी यादव, ललित कुमार एवं तोरण लाल भी क्रीड़ाधिकारी/खेल प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


