ताजा खबर

पंडरी में गटर में गिर कर 5 वर्षीय बच्ची की मौत
17-Jan-2026 5:07 PM
पंडरी में  गटर में गिर कर 5 वर्षीय बच्ची की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी ।
पंडरी में निर्माणाधीन गटर में गिर कर  बच्ची की मौत हो गई। मृतका का नाम रिया 5 वर्ष बताया गया है। बच्ची मूलतः राजिम की निवासी है और पंडरी  शीतला तालाब के पास रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। आज दोपहर बाहर खेलते समय वह पास से निर्माणाधीन गटर में गिर गई। इसकी खबर लगते ही। परिजन और पंडरी मोवा पुलिस ने तलाशी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद रिया मिली। उसे तुरंत निकाल कर पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट