ताजा खबर

आईपीओ में निवेश से दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 15.80 लाख की ठगी
17-Jan-2026 9:04 AM
आईपीओ में निवेश से दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 15.80 लाख की ठगी

रायपुर, 17 जनवरी। आईपीओ में निवेश से दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 15.80 लाख की ठगी की। इसमें ठगी के शिकार ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार कांपा नहर पारा निवासी अमित दास को कुलदीप भतपहरी ने दो वर्ष पहले 29-4-23 को आईपीओ में निवेश की स्कीम बताया। उस पर भरोसा कर अमित ने 17 जनवरी 25 तक कुलदीप के बताए खाते में 15.80 लाख रुपए जमा किए। इन तीन वर्षों में मुनाफा न मिलने और ठगे जाने का झांसा समझ में आने पर अमित ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट