ताजा खबर

लद्दाख़: कारगिल में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के समर्थन में प्रदर्शन
15-Jan-2026 10:47 AM
लद्दाख़: कारगिल में ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के समर्थन में प्रदर्शन

MOHAMMAD ISHAQ


-माजिद जहांगीर

लद्दाख़ के कारगिल में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के समर्थन में सड़क पर उतरे.

ईरान में बीते दिनों सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं जिसमें तक़रीबन दो हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका है.

कारगिल में सड़क पर उतरने वाले लोग अमेरिका और इसराइल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.

इन प्रदर्शनों का आयोजन इमाम ख़ामेनेई मेमोरियल ट्रस्ट ने किया था. ये प्रदर्शन कारगिल की जामा मस्जिद से शुरू हुआ.

एक स्थानीय पत्रकार मोहम्मद इसाक ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया, "बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे और उन्होंने कारगिल की सड़कों पर मार्च किया."

"प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के पुतले जलाए."

प्रदर्शन करने वालों ने अपने हाथों में ईरान के समर्थन में पोस्टर ले रखा था.

मोहम्मद इसाक ने बताया कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. कारगिल में शिया समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट